पलामू जिले में डायन प्रथा उन्मूलन अभियान ढकोसला में तब्दील : झारखण्ड क्रांति मंच

States

Eksandeshlive Desk

पलामू : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, मंच केन्द्रीय सदस्य सह पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम व केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बैठा ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पलामू जिले में जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा डायन प्रथा उन्मूलन अभियान एक ढकोसला में तब्दील हो गया है,जिसका मकसद लोगों को अंधविश्वास से दूर करने के बदले उसके नाम पर सेमिनार,नुक्कड़ नाटक व रथ रवाना कर सरकारी राजस्व की लूट करना है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि इस देश व राज्य में ढोंग, ढकोसला,पाखंड व अंधविश्वास बढ़ाने में एनडीए व इंडिया गठबन्धन की सरकारों का प्रत्यक्ष व परोक्ष समर्थन रहा है,यही कारण है कि वैज्ञानिक चेतना युक्त भारत के बदले अवैज्ञानिक, अतार्किक, अंधविश्वासी भारत बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
बयान में मंच के नेताओं ने कहा है कि आजकल मेदिनीनगर शहर के चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के नाक के नीचे 18-20 महिला व पुरुषों का तंत्र,मंत्र व षडयंत्र से युक्त कथित ओझा व भक्तिन का काला जादू से झाड़-फूंक करने वाला गिरोह माता सवार होने के नाम पर झूमते हुए कथित भूत भगाकर पैसे तसील रहा है, जबकि जिला के सामान्य व पुलिस प्रशासन के लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं?
बयान के अंत में झारखण्ड क्रांति मंच के नेताओं ने कहा है कि कथित माता व भूत दर्शाने के नाम पर जो देवास, ओझा-गुणी,भक्तिन छीपकर गांव, पंचायत व प्रखण्डों में लगाकर अंधविश्वास फैलाते हुए लूटते थे,वह नज़ारा मेदिनीनगर शहर की गलियों व चौंक-चौराहों पर देखने को मिल रहा है।राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से आग्रह है कि डायन-बिसाही के नाम पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न व हत्या के शिकार झारखण्डी समाज में दोहरा मापदंड नहीं अपनाकर योगी और मोदी की तरह बीएचयू की तर्ज पर यहां के विश्वविद्यालयों में भी तंत्र,मंत्र व षडयंत्र की शिक्षा का संस्थानिक अध्ययन शुरू करा दें?

Spread the love