Eksandeshlive Desk
रांची : डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय,जयप्रकाश नगर रंगों का त्योहार होली पर्व उत्साह पूर्वक और खुशी के साथ प्राचार्य आलोक कुमार के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के वरीय संरक्षक नामधारी प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी पाठक, उप निदेशक प्रवास गौरव, पूर्व प्राचार्य विभा कर्ण आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिका कुमारी मेघा दास द्वारा श्री कृष्ण वंदना एवं फागुवा गीत से किया गया। प्राचार्य आलोक कुमार ने होलिका दहन और मानव जीवन में इस त्योहार के महत्व को बतलाया। शिक्षक एवं छात्र छात्राएं तृषा, लवली, कल्याणी, सोनम, सृष्टि, अंशिका, आरोही, मनु, साक्षी, चांदनी, मनया, दीपशिखा, आर्यन आदि ने संयुक्तरूप से नृत्य गान एवं एक से बढ़कर एक अभिनव प्रदर्शन कर इस पर्व को यादगार बनाया। शिक्षिका शिवानी मिश्रा, हिना सिंह एवं मुस्कान कुमारी म्यूजिकल चेयर, बॉल पासिंग एवं एंकरिंग मेें जीत हासिल कर बाजी मारी। मुख्य अतिथि नामधारी प्रसाद ने उपस्थित लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नीलम देवी पाठक ने फगुआ गीत गाकर सबों को खुब झुमाया। वहीं शिव किशोर शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।Eksa
निदेशक शिवनंदन पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा विद्यालय ने उत्कृष्टतापूर्ण के साथ 19 वर्ष पूरी कर ली है और अभी नए सत्र मे नामांकन जारी है।