Latehar : जिला के महुआडांड़ प्रखंड से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. प्रखंड के केवरकी गांव के निवासी संदीप टोप्पो सुबह लगभग 5:45 बजे महुआ चुनने गांव के नजदीक महुराम जंगल में गया हुआ था. इसी दौरान जंगली भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
भालू के इस हमले में युवक के चेहरे और आंख पर गंभीर चोट आई है. बता दें कि इस हमले में युवक का दाहिना आंख बुरी तरह से जख़्मी हो गया है. जिसके बाद वनरक्षी सरवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को लातेहार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रेफर कर दिया गया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अधिकारी वृंदा पांडे भी युवक का हाल जानने पहुंची. इस दौरान उनके द्वारा घायल युवक को तत्काल सहयोग राशि के रूप में 5000 हजार दिया गया. साथ ही वन विभाग से मिलने वाले मुआवजे की राशि भी जल्द दिलाने का वादा किया गया.
बता दें कि प्रखंड के कई गांवों के लगभग सभी घरों में महुआ चुनने और उसे सुखाकर बेचने का काम किया जाता है, जिससे ग्रामीणों की आमदनी हो जाती है. लेकिन अब ऐसे भय के माहौल में ग्रामीण जंगल जाने से डरने लगे हैं.
रिपोर्ट : सतीश कुमार, महुआडांड़(लातेहार)