भारत के विदेश सचिव ने नेपाल यात्रा के दूसरे दिन परराष्ट्र सचिव से की मुलाकात

Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल यात्रा के दूसरे दिन भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सोमवार को नेपाल के परराष्ट्र सचिव सेवा लम्साल से मुलाकात तथा बातचीत की। दोनों के बीच सहकार्य में निरंतर वृद्धि तथा इसको मज‌बूती के साथ आगे बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा हुई। इसी क्रम में विदेश सचिव मिस्त्री ने नेपाल के परराष्ट्र मंत्री आरजु राणा देउवा से भी शिष्टाचार मुलाकात तथा बातचीत की। इस भेंट में पारस्परिक हित के द्विपक्षीय मामलों तथा सभी क्षेत्रों में भारत और नेपाल के बीच सहकार्य को और मजबूत करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Spread the love