करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे क्षत्रिय संगठन

Ek Sandesh Live Politics

रंजीत कुमार

रांची: राज्य के तमाम क्षत्रिय संगठन से जुड़े लोग श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे। क्षत्रिय समाज के लोगो के द्वारा जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला गया। बता दे जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध देश भर के क्षत्रिय संगठन कर रहे है। क्षत्रिय संगठनों ने आज राजस्थान बंद भी बुलाया था। लोगो की मांग है हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर तुरंत फांसी की सजा दी जाए। आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से-नन्द किशोर सिंह चंदेल, वीनू सिंह, प्रतुल सहदेव, इंदरजीत सिंह, संजीत सिंह, श्याम सिंह, विपिन सिंह, रवि सिंह, नीतू सिंह, विनय सिंह, मुकेश सिंह, काली सिंह, ललन सिंह, शिवजी सिंह, रणधीर सिंह, डीके सिंह, बीएन सिंह, राकेश सिंह, बैजनाथ सिंह कुंदन सिंह, गुड्डू सिंह,हरि सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में क्षत्रिय सम्मिलित रहे।