देश में विपक्ष सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ एकजुट होते दिख रही है. पहले नीतीश कुमार सभी राज्यों के विपक्ष पार्टी से मिल रहे हैं अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनके नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में केजरीवाल बीते कल ममता बनर्जी से मिले और आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिले.बता दें केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.
केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष का समर्थन जुटा रहे हैं. उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया कि -वह संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक (अध्यादेश) संसद में पारित नहीं हुआ तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी. आज सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को गिराया जा रहा है. दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़ा केंद्र का अध्यादेश इस बात का परिचायक है कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं करती.
मालूम हो कि इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेता भी मौजूद रहे.