Eksandesh Desk
जलडेगा: जलडेगा प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आगामी 11 से 15 सितम्बर से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अन्तर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए मुख्य आयोजन कर्ता आकाश साहू एवं मो इरफ़ान ने बताया की पांच दिवसीय टूर्नामेंट में झारखण्ड एवं अन्य राज्यों से कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी जिसका नामांकन शुल्क 6500 रूपये निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद एवं उपविजेता टीम को एक्यावन हजार रूपये नगद सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा वहीं पुरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ़ दा सीरीज के तौर पर शानदार रेंजर साईकिल प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट के संचालन को लेकर कमिटी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष के रूप में अघना खड़िया एवं उपाध्यक्ष के रूप में रामदेव साहू एवं दिलीप साहू(पाला) जबकि सचिव के रूप में आशीष इंदवार वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में दिलीप साहू एवं संदीप साहू को जिम्मेवारी दी गई गई। टूर्नामेंट में 6 सितम्बर तक प्रवेश शुल्क देकर टीमें अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की जानकारी लेकर कमिटी के सदस्यों के फोन नंबर 8757433512,8102948038,9102896430 से संपर्क कर सकते हैं।