Eksandeshlive Desk
रामगढ़: छठ पूजा समिति ,थाना चौक, रामगढ़ कैंट की बैठक समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में छठ महापर्व को लेकर निम्नलिखित निर्णय लिया गया। दामोदर घाट को आकर्षक विद्युत सजा से सजाने का निर्णय लिया गया तथा भव्य तोरण द्वार बनाने का निर्णय लिया गया साथ ही छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि इस बार भी नदी में गोताखोरों को तैनात किया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार का अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। बैठक में राजीव गुप्ता, रूपेश गुप्ता, लाल बिहारी रजक, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, सत्येंद्र, आशीष गुप्ता, सोमनाथ, रौशन गुप्ता, मनीष वर्मा, अरूण गुहा, संजय मिश्रा, कंचन लाइट एवं सुद्धेश्वर मौजूद थे।