स्वस्थ ही अमूल्य धन होता है, सेवानिवृत उपरांत भी स्वस्थ रहे : दिलीप प्रताप सिंह शेखावत
NUTAN
लोहरदगा: संयुक्त निदेशक सह जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह का सेवानिवृति विदाई कार्यक्रम समाहरनालाय कक्ष मे डीडीसी की अध्यक्षता मे हुआ। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा की मेरी प्रथम नियुक्ति 1999 इश्वी मे लोहरदगा संख्याकी पदाधिकारी के रूप मे हुआ था और यहाँ से गुमला और अनेक जिला जाने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन मेरा सौभाग्य अच्छा रहा की मै लोहरदगा में वापस आया और यहीं से सेवानिवृत हो रहा हुँ। उन्होंने कहा की मेरी जब पोस्टिंग हुई थी तब सीनियर से आर्शीवाद लेने पहुँचा तब उन्होंने कहा था की तुम सुरुवात से ही अपना बेस्ट और कर्मठता 100% देने की कोशिश कारण तभी ये तुम्हारे जीवन की आदतों मे सुमार हो जायेगा और अंतिम समय मे काफ़ी लाभ मिलेगा। तुम जैसा दूसरों के प्रति सोचोगे और करोगे वही सब तुम्हारे पर भी लागु होगा और मैंने किसी का अहित और जॉब मे रूकावट बनने का कार्य नहीं किया। यदि कोई जूनियर जानकारी का आभाव है तो उसे प्रेरित किया हुँ और हमेशा आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया हुँ। वहीँ डीडीसी सह प्रभारी उपायुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा की मुझे तो अहसास ही नहीं हुआ अरुण सिंह जी को देख कर की ये सेवानिवृत हो रहे है परन्तु आज ही के दिन इन्हे प्रमोशन मिलना बहुत सौभाग्य की बात है, आप इसी तरह स्वस्थ रहे यही हम सबकी आशा और सुभकामनाएँ है चुंकि हेल्थ इज वेल्थ होता है जो पूंजी अपने कमाई है यही बहुत बड़ी उपलब्धि होंगी,आपमें एनर्जी है काम करने की लालसा है यही किसी भी पदाधिकारी और कर्मचारी को सीखना चाहिए। इस अवसर पर जीतेन्द्र मुंडा, सुजाता नीलम सोरेंग, सुजाता कुजूर, सीता पुष्पा, अभिणित सूरज, प्रमोद कुमार दास, सुनंदा दास सहित सभी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, विवेक सिंह, गणेश पांडेय, डीसी कार्यालय के दुबराज यादव, अनूप कुमार सहित सभी विभाग के कर्मी पदाधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने अरुण कुमार सिंह की सेवानिवृत की बधाई और सुभकामनाएँ देकर विदाई किया गया।