Kamesh Thakur
रांची: टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर राहुल गंझू ने रांची पुलिस के समक्ष आत्मसर्म्पण किया। इस एरिया कमांडर के उपर अलग-अगल थानों में कुल 21 अपराधिक मामले दर्ज है।
रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर राहूल गंझू ने झारखंड़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हथियार को छोड़कर मुख्यधारा में लोटने का संकल्प लिया। इसी क्रम में कचहरी चौक स्थित एसएसपी कार्यालय में सीआरपीएफ और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के संयुक्त प्रयास से आत्मसमर्पण किया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुढ़मु थाना क्षेत्र के रहने वाला राहुल गंझू टीएसपीसी उग्रवादी संगठन में किशुन गंझू के कहने पर 2016 में शामिल हुआ। इस एरिया कमांडर ने उमेडण्डा, बुढ़मू, खलारी, चान्हों, मांडर, रातु क्षेत्र में काफी सक्रिय रहा है। इसका मुख्य रूप से काम जमीन कारोबारियों,ईट भटठा, बालू खनन, ठिकेदारों को धमकी देने का था। राहूल गंझू ने पुलिस को बताया कि टीसीपीसी संगठन शोषण एवं लेवी वसूली से पार्टी हो गई है। वही नक्सलीयों के द्वारा ग्रामीणों को प्रताडना से क्षुब्ध होकर परिवार के साथ रहकर सामन्य जीवन जीने के लिए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे है। पुलिस का मानना है कि के एरिया कमांडर राहूल गंझू के आत्मसमर्पण करने से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन काफी कमजोर होगा।
