अशोका पीओ ने नववर्ष के पहले दिन पीसीसी सदस्यों संग की मीटिंग

360° Ek Sandesh Live In Depth

Eksandeshlive Desk

पिपरवार : नववर्ष 2024 के पहले दिन अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार ने अशोक ओसीपी समस्त पीसीसी सदस्यों के साथ औपचारिक मीटिंग कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने अशोका परियोजना के कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिना बाधा उत्पन्न किए पूरे जोर शोर से कोयला उत्पादन पर ध्यान देने, कर्मचारियों की जरुरी समस्या का समाधान करने समेत अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अशोका परियोजना के मैनेजर एसके सिंह, कार्मिक प्रबंधक शिशिर गर्ग, शंभू शरण प्रसाद, प्रोजेक्ट इंजीनियर विघूत एवं यांत्रिक, सेफ्टी आफिसर सुनिल कुमार यादव व पीसीसी सदस्यों के रूप में अरविंद कुमार शर्मा,रविन्द्र कुमार सिंह, प्रयाग मिस्त्री, भीम प्रसाद मेहता, उमेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, फुलेश्वर महतो, गुरदयाल सिंह, मो जैनुल, हरिवंश महतो, बिजेंद्र कुमार, के के चतुर्वेदी, बालदेव यादव, विमल महतो, इम्तियाज सारी, समसुल होदा, बालेश्वर सिंह, के एम दूबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।