Eksandeshlive Desk
कुमार कुलदीप
चतरा: 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित जन वितरण प्रणाली के सभी संचालकों के द्वारा 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इधर टंडवा डीलर एसोसिएशन के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर टंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चितकालीन बंदी का सूचना किया।आगे डीलारों ने बताया की केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में केंद्रीय संगठन एवं चतरा जिला इकाई के आह्वान पर टंडवा प्रखंड की सभी जन वितरण प्रणाली राशन संचालक ने 1 जनवरी 2024 से देशव्यापी राशन बंद के समर्थन में अनिश्चितकाल के लिए दुकान बंद करने की ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें डीलर का कमीशन 300/- रु. क्वींटल या 30,000/- मानदेय निर्धारित करें,अनुकम्पा के नियमों को पूर्व की भांति लागू करें,कोरोना काल में बाँटे गए ढटॠङअ का 10 से 12 माह का बकाया कमीशन जल्द भुगतान करें,कोरोना काल में डिलरों से लिये गये खाली जूट बोरा का भुगतान करो,ई-पॉश मशीन में 2 जी के जगह 5 जी की सुविधा प्रदान करें,विक्रेताओं से राशन वितरण के अलावा लिये गये अन्य कार्य का भुगतान करे,डीलरों का 5% शॉटेज वेस्टेज का भुगतान करे,प्रशासन के द्वारा डिलरों का शोषण बंद करे,डिलरो को सही वजन में खाद्यान्न आपूर्ती करे समेत अन्य मांगे को लेकर डिलरो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाया है।आगे उन्होंने बताया कि जैसे ही हड़ताल की वापसी की घोषणा होगी वैसे ही समस्त दुकान पूर्वत खुलेगी और विधिवत्त वितरण भी जारी कर दिया जाएगा।इस मामले की जानकारी प्रदेश संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री,माननीय मुख्य सचिव एवं माननीय सचिव महोदय तथा चतरा जिला इकाई ने उपायुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को समर्पित किया है।इस मौके पर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष परमानंद पांडे, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, हीरालाल यादव,सचिन,गणेश कुमार यादव सरोज प्रसाद गुप्ता रंजीत प्रसाद गुप्ता रंजीत प्रसाद देवकी राम रंजन रंजन दास नरेंद्र प्रसाद गौतम दास कर्म भगत शिवनाथ महतो समेत प्रखंड के डीलर संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।