by sunil
रांची : सीसीएल मुख्यालय स्थित उमंग सभागार में केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा पाँच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन कार्यों में सरलता, सहजता और शब्दावली की एकरूपता के साथ-साथ कार्मिकों के अनुवाद कौशल को बढ़ाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने किया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से आए सहायक निदेशक लेखा सरीन एवं सहायक निदेशक जगत सिंह रोहिल्ला ने संघ की राजभाषा नीति के साथ-साथ कार्यालयीन अनुवाद की मूलभूत प्रक्रियाओं के बारे में बताया। अवसर विशेष पर निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में आयोजकगण को बधाई देते हुये कहा कि कार्यालयीन कार्य में ऐसी हिंदी का प्रयोग करना चाहिए जो सभी को समझ में आये और मुझे यह विश्वास है कि यह कार्यक्रम निश्चय ही लाभदायी होगा। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुये कहा कि इस अवसर का पूर्ण लाभ लें और हमारे आंतरिक रिसोर्स बनकर अपने साथी कर्मी से भी इस ज्ञान को साझा करें। पहले दिन के सत्र में मुख्य वक्ता लेखा सरीन एवं जगत सिंह रोहिल्ला ने राजभाषा हिंदी के विभिन्न पहुलओं जैसे राजभाषा नीति, अनुवाद में सरलता कैसे लायें आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अनुवाद में व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा किया गया।