Eksandeshlive Desk
बानो: अनुपम फ्यूल के सामने टीवीएस चैम्प एवं हीरो स्प्लेंडर के आपसी टक्कर में लचड़ागढ़ निवासी कैलाश साहू घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विकाश कुमार घटना स्थल पहुंचकर घायल को इलाज के लिए बानो सीएचसी भेज दिए। घटना के विषय मे उन्होंने बताया कि कैलाश साहू साप्ताहिक बाजार बानो से अपने घर लचड़ागढ़ जा रहा था इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहा तुरतन कंडुलना हीरो स्प्लेंडर से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे कैलाश साहू घायल हो गया। उसका इलाज बानो सीएचसी में किया जा रहा है।