सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

जलडेगा: प्रखंड के ओडगा पंचायत के उच्च विद्यालय ओडगा स्थित खेल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जोनसन भेंगरा, जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, मुखिया मुकुट समद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील जडिया, पंसस दीपक कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत जेएसएलपीएस के महिलाओं द्वारा स्वागत गीता गाकर तथा माल्यार्पण कर किया। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जोनसन भेंगरा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आप सबों के लिए आयोजित हैं आप सभी लिखित रूप से योजनाओं एवं समस्याओं को रखें। मुखिया मुकुट समद द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए स्थानीय समस्याओं को रखा और निदान की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील जडिया, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो सहित कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया एवं भरपूर लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से किया। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, अंचल कार्यालय, बैंक, जेएसएलपीएस सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां से विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। तत्पश्चात अबुआ आवास, मईया सम्मान योजना, मनरेगा, ज़मीन से सम्बंधित, सिंचाई कुप निर्माण, 15 वें वित्त आयोग सहित विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये। मौके पर पंचायत क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।