MUKESH
नामकुम: नामकुम के रांची-टाटा एनएच-33 के प्लाण्डू स्थित गुरूवार को सड़क दुर्घटना में गोस्सनर काॅलेज का बीए फाइनल ईयर का छात्र रवि हेंब्रम (25) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रवि अपनी स्कूटी स्कूटी जेएच 01एम 2944 से सदाबहार चैक से रामपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना स्थल के आसपास के स्थानीय लोगों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर थाना पहुंची। और शव की नामकुम के कोचाटोली निवासी के रूप कर उनके परिजनों को सूचना दी।
रवि की मां सुखमणी हेंब्रम ने बताया कि वह नामकुम प्रखण्ड कार्यालय स्थित दालभात योजना में कार्य करती है, रवि करीब 3बजे पहुंचा और स्कूटी में पट्रोल में भराने के लिए पैसे मांगा, इस पर उन्होंने रवि को स्कूटी से जाने के लिए मना किया, लेकिन इसके बावजूद वह निकल गया। इसके बाद कुछ ही देरी के बाद उसकी सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिली।
रवि घर में सबसे छोटा बेटा था, बड़ा बेटा भरत हेंब्रम मचेंट नेवी व दूसरा बेटा आर्मी में कार्य करता है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गया। वहीं नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि आस-पास में लगे सीसीटीवी के द्वारा गाड़ी की पहचान कर जांच कर रही है।