दुर्गा मंदिर दुर्गा पूजा समिति सदाबहार ने किया प्रर्दशन,

360° Ek Sandesh Live Religious

बिजली विभाग व अवैध अतिक्रमित दुकानदारों के खिलाफ किया प्रर्दशन
MUKESH
नामकुम: श्री श्री दुर्गा मंदिर दुर्गा पुजा समिति सदाबहार चैक के समिति के सदस्यों ने बिजली विभाग के लापरवाही व मंदिर परिसर के समीप अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में अतिक्रमित दुकानदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहें समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व संरक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि मंदिर परिसर के उपर से सटे 11 हजार का तार सटा हुआ है, पंडाल निर्माण के क्रम में दुर्घटना व आगजनी का घटना हो चुकी है, इस पर बिजली विभाग के जीएम व अन्य पदाधिकारियों लिखित आवदेकर तत्काल कवर करने कहा गया था, लेकिन इस नहीं किया। मंदिर परिसर के उपर से तार को कवर नहीं करने के कारण बड़ी दुर्घटना व आगजनी की घटना होनीकी संभवना है। वहीं मंदिर परिसर से सटे दर्जनों दुकानदारों के मनमानी कर सड़क पर अतिकम्रण किये हुए है। इस प्रशासन तत्तकाल कार्रवाई नहीं होने पर समिति के द्वारा जोरदार आंदोलन की जाएगी। इस मौेक पर सरंक्षक मनोज ठाकुर, सचिव अखिल यादव सहित अन्य सदस्यों मौजूद थे।