रोटी बैंक को दी गई रोटी बनाने वाली मशीन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

राँची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा रोटी बैंक राँची को रोटी बनाने वाली मशीन एवं आटा बॉल कटींग मशीन दान में दी गई विदित हो कि रोटी बैंक के द्वारा साढ़े चार बर्षों से झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है।मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारीगण ने कहा कि समाज में जो मानवीय कार्य कर रहे हैं। उनको सहयोग करना हमारा परम कर्तव्य है । रोटी बनाने वाली मशीन दान कर हमलोगों को सुखद अनुभूति हो रही है। रोटी बैंक राँची के संस्थापक विजय पाठक जी महिला मंच के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहे कि आपका सहयोग हमें सदैव मानवीय कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।रोटी बनाने की मशीन मिल जाने से कार्य करना और भी आसान होगा। इस मौके पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल, प्रादेशिक उपाध्यक्ष अलका सरावगी, पूर्व अध्यक्ष गीता डालमिया, अनुसूईया नेवटिया, शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, सचिव उर्मिला पाड़िया, नैना मोर, मीना अग्रवाल, मंजू तुलस्यान, सुनीता सरावगी , कुसुम पटवारी एवं लक्ष्मी सर्राफ जी की गरिमामय उपस्थिति रही।