कांग्रेस के लीडर के घर में ही छापा क्यों ?: रामेश्वर उरांव

360° Ek Sandesh Live Politics

रंजीत कुमार

रांची: कांग्रेस के राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की दबिश पर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान आया है। होटल बीएनआर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रेस से बात करते हुए कहा की सब कह रहे है कांग्रेस के लीडर के घर में ही छापा क्यो पड़ रहा है? चाहे वह ईडी का हो या इनकम टैक्स का। उन्होंने कहा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, आगे देखते है क्या होता है।

बता दे इस पहले अगस्त महीने में मंत्री रामेश्वर उरांव के निजी आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। आरोप यह है की शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के साथ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का व्यापारिक संबंध है। योगेंद्र तिवारी के कारोबार में मंत्री के बेटे का निवेश है।
जबकि आज सुबह तकरीबन छह बजे से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची। इनकम टैक्स की टीम ओडिशा के तीन जबकि धीरज साहू के लोहरदगा और रांची में एक एक स्थान पर सर्वे कर रही है। धीरज प्रसाद का पैतृक निवास लोहरदगा में जहां छापे के समय कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था। वहीं रांची के रेडियम रोड में उनका पारिवारिक बंगला है। इस से पहले 2019 में भी धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है।

Spread the love