करमा पर्व को लेकर रोहित उरांव ने किए नगाड़ा व मांदर का किया वितरण

360° Ek Sandesh Live Religious

Nutan

लोहरदगा: लोहरदगा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों में करमा परब को लेकर ग्रामीणों के बीच नगाड़ा–मांदर का वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा रोहित उरांव का स्वागत आदिवासी रितिरिवाज के साथ किया गया। इस मौके पर रोहित उरांव ने कहा कि करमा परब यह पर्व प्रकृति से जुड़ा है और इसे मनाने का मकसद प्रकृति का आदर करना, उसका संरक्षण करना, और उसे संवर्धन करना है। इस पर्व को मनाने का मकसद भाई-बहन के प्यार को भी दिखाना है ,आज हम सभी कोई इस पर्व को खुशियों के साथ धूम धाम से बनाने के उद्देश से मांदर–नगाड़ा आदि वाद्य–यंत्रों का वितरण किया जा रहा है।इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा आदिवासी बहुल इलाकों में ढोल नगाड़ा के साथ अखड़ा धुमकुड़िया आदि का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आदिवासी संस्कृति सभ्यता को संरक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,असलम अंसारी,सुनीता कश्यप,जयमंत कुजूर,प्रकाश उरांव,अजय उरांव, कृतीचंद, नितेश,विनोद उरांव, सीबू उरांव,उमेश उरांव,आदि उपस्थित थे।