Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल ने हटिया रेलवे स्टेशन से केन बियर के साथ दो नाबालिग को पकड़ा। आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि फ्लाइंग टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 चेकिंग के दौरान दो नाबालिग को जांच के क्रम में 36 केन बियर के साथ पकड़ा।
उन्होंने ने बताया कि आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर टेÑनों तथा रेलवे स्टेशनों में शराब तस्कारो के खिलाफ लगातार अभियान आॅपरेशन सतर्क के तहत जारी है।
इसी क्रम मे चेकिंग के दौरान दो नाबालिग के बैग की जांच करने पर
36 बियर जब्त किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बियर को अधिक दाम में बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहे थे। जब्त बियर और नाबालिग को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।