NUTAN
लोहरदगा: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज अंजनी कुमार मिश्र, प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर, रांची, उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी और जिला प्रशासन लोहरदगा के पदाधिकारियों व कर्मियों की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर समाहरणालय सभागार लोहरदगा में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को एकता शपथ भी दिलायी गयी। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को “राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने हेतु सत्यनिष्ठा का संकल्प करने, देशवासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर डीएफओ अभिषेक कुमार, परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमण्डल पदाधिकारी समेत जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
