सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी

360° CCL Ek Sandesh Live

BY SUNIL
रांची : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं कोयला मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार व कोल इंडिया के मार्गदर्शन तथा सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह के नेतृत्व में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मुख्यालय सहित सभी कमान क्षेत्रों में स्वच्छता सम्बंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रों एवं मुख्यालय में कर्मियों, हितधारकों तथा आम जनों में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन, जूट बैग एवं अन्य कपड़ों की थैली का उपयोग, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने, अपने आस-पास की सफाई इत्यादि सम्बंधित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत जूट बैग एवं डस्टबिन इत्यादि का भी आम जनों के बीच वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीसीएल के कमान क्षेत्रों में मौजूद स्कूलों में छात्रों के बीच स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता के वास्ते निबंध लेखन, क्विज, पोस्टर मेकिंग इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का थीम स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता है। यह थीम स्वच्छता को दैनिक जीवन और संस्कृति के हिस्से के रूप में अपनाकर संशोधित दृष्टिकोण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ओर बढ़ने के परिप्रेक्ष में बदलाव का संकेत देती है। ज्ञात हो कि सीसीएल राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।