महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: महिलाओं के विरूद्ध हो रहे साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुंडू महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र बुण्डू में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों और महिलाओं के बीच महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध, सायबर अपराध और उक्त अपराध से बचाव तथा अपराध की घटना होने के पश्चात की जाने वाली कार्रवाई, बाल विवाह,मानव तस्करी, डायल100,डायल 112, सायबर अपराध का शिकायत दर्ज कराने हेतु डायल 1930 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन किया गया। साथ ही उक्त प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणाथियों और प्रशिक्षकों को महिला थाना बुण्डू को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया।