जेपीएससी की तैयारी करने वाले युवक ने सट्टे में हारा पैसा, तो युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशोरगंज के पास किराये के मकान में रहकर जेपीएससी की तैयारी करने रांची आया था। गिरिडीह का रहने वाला युवक राहुल रविदास ने सट्टा और शेयर बाजार के चक्कर में पड़कर उसने घर से मिले सारे पैसे कर दिये। पैसा खत्म होने के बाद युवक ने खुद के अपहरण की ही साजिश रच ली।पुलिस की पूछताछ में उसने खुद के अपहरण की साजिश की बात कबूल की है।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस बताया कि राहुल रविदास ने खुद का अपहरण कर अपने भाई से मांगी 2 लाख की फिरौती मांग की। राहुल ने 28 अप्रैल की रात अपने अपहरण की प्लानिंग की। इसके बाद उसने अपने ही मोबाइल से अपने बड़े भाई टिंकू रविदास को अपने अपहरण की जानकारी दी। साथ ही उससे फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग की। अपने परिवार वालों को डराने के लिए राहुल ने कहा कि पैसे नहीं देने पर उसको जान से मार दिया जायेगा।सुबह होते ही राहुल का भाई टिंकू रविदास सुखदेव नगर थाना पहुंचा और अपने भाई के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी।
रांची पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने पुलिस ने राहुल को पकड़ा। इसके बाद पुलिस की टीम राहुल को अपने साथ रांची लेकर आ गयी। पूछताछ के दौरान राहुल ने पूरी कहानी बतायी। राहुल के परिजनों ने बताया कि छह माह पहले ही वह जेपीएससी की तैयारी करने के लिए रांची आया था।