Eksandesh Desk
गुमला: घाघरा प्रखंड के कासपोडया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले कई बार से प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन व प्रतिनिधियों से सड़क बनाने का मांग किया गया पर किसी ने इस पर पहल नहीं की। जिस कारण सभी गांव के लोग बैठक कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिए है। उन्होंने कहा है कि रास्ते पर नुकीले पत्थर निकल आए हैं गांव में गाड़ी लेकर आने में हर एक-दो दिन में टायर पंचर हो जाता है। बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां बता दे की नारायण साहू कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा 2019 में सड़क का निर्माण कराया गया था।
सड़क बनने के कुछ महीना बाद से ही सड़क टूटने लगे थे। अब स्थिति ऐसा हो गया है की पूरे सड़क पर नुकीले पत्थर निकल आए है जिसमे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क को बनाने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं पर किसी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व अधिकारिय इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे है अंत में ग्रामीणों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवीण साहू, अभिषेक साहू, रविंद्र साहू, सुखदेव लोहार, रामधनी उरांव, राम उरांव, परमेश्वर मुंडा, नागदू लोहरा, इतवा उरांव, महेश लोहार, कमल लोहार, योगेंद्र साहू, सुरेंद्र लोहार, राजू साहू, विग्नेश्वर साहू, महानंद साहू, बेचू उरांव, संजय भगत, दीपक लोहरा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।