राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ओबीसी के हितैषी तो 27 परसेंट आरक्षण ओबीसी को दिलवा दे : संजय पोद्दार

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil verma

रांची: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश रांची जिला के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहां झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ओबीसी को ठगने का काम ना करें। राहुल गांधी को अब ओबीसी याद आ रहे हैं जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने ओबीसी वर्ग के लिए क्या किया सिर्फ चुनावी मौसम में ओबीसी याद आते हैं। राहुल जी अभी झारखंड के दौरे पर हैं कांग्रेस की सत्ता में भागीदारी भी है ओबीसी को 27% आरक्षण दिलवा दे विधानसभा सत्र भी चल रहा है कांग्रेस को सिर्फ चुनावी मौसम में ओबीसी की याद आती है। वहीं झामुमो ने भी ओबीसी के साथ छल किया कुछ दिन पूर्व हेमंत सोरेन की सत्ता जाते देख जल्दी बाजी में 1932 और ओबीसी 27% आरक्षण का विधेयक पास कर केंद्र और राज्यपाल के पास भेज दिया गया वहीं आरक्षण कुल जाति का 72% जो कहीं से भी संवैधानिक नहीं है सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने के लिए ओबीसी को 27 %आरक्षण कुल सभी वर्ग मिलकर 72%उन्हें पता था कि केंद्र से इसकी अनुमति नहीं मिलेगी सिर्फ ओवैसी वर्ग को ठगने के लिए विधायक लाया गया और बार-बार केंद्र और राज्यपाल पर ठीकरा फोड़ना कहीं से भी उचित नहीं है। अगर गठबंधन सरकार में इच्छा शक्ति होती तो विधानसभा में ही कानून बनाकर ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जा सकता था आने वाले चुनाव में ओबीसी ऐसे राजनीतिक पार्टियों को मकुल जवाब देगी ।