इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का हुआ उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

साहिबगंज: बोरियो क्षेत्र के आईटीआई लोहंडा के पास इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी कृष्णा मोटर्स शोरूम का उद्घाटन वेद प्रकाश खुडानिया,जगदीश प्रसाद नर्सरिया,सुनील भरतीया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कंपनी के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी शहर में पर्यावरणीय दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।यह नई पहल न केवल प्रदूषण में कमी लाने में मदद करेगी,बल्कि लोगों को किफायती और बेहतर यातायात विकल्प भी प्रदान करेगी।उन्होंने बताया कि साहिबगंज में यह इलेक्ट्रिक वाहनों का आगमन शहरी परिवहन के भविष्य को और भी स्थायी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।श्री कुमार ने बताया कि इसके उद्घाटन से साहिबगंज में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ने की संभावना है,जो शहर की यातायात समस्या और प्रदूषण पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।वही मौके पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में इस प्रकार के शोरूम के खुलने से यातायात समस्या,पेट्रोल पर निर्भरता,पैसे की बचत और प्रदूषण से निजात दिलाने में मदद दिलाएगी। शोरूम के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा में ग्राहकों को खास ऑफर देने की बातें कही।मौके पर कई लोग मौजूद थे।