अदानी टॉप-25 अमीर लोगों के लिस्ट से बाहर, 14 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Ek Sandesh Live

अदानी समूह को लेकर 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फ़र्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने अदानी समूह पर आरोप लगाया था कि ग्रुप ने अपने शेयर की कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर बताईं और बाजार को मैनिपुलेट करने की कोशिश की. रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदानी ग्रुप की कई सारी कंपनियों के शेयर तेज़ी से नीचे गिरे और गौतम अदानी एशिया के सबसे अमीर शख्स की जगह से हटकर इस फेहरिस्त में लुढ़कते गए.

इतने का हुआ नुकसान जीरो गिनते थक जाएंगे आप…

गौतम अदानी के सभी दस कंपनियों के शेयरस् में दो सप्ताह के बाद गिरावट आई है. दूसरे दिन भी लगातार शेयर में गिरावट देखी गई है. इस कारण गौतम अदानी के खजाने में भी कमी आई है. यही कारण है कि अब अदानी टॉप-25 से बाहर हो गए हैं. गौतम अदानी का नेटवर्थ 10 बजकर 45 मिनट पर 2.7 बिलियन डॉलर की गिरावट आई, यानी 222,677,100,000 रुपये कम हो गई है.

दो दिन पहले गौतम अदानी विश्व के 21वें अमीर आदमी थे. उम्मीद ये की जा रही थी कि वे जल्द ही टॉप-10 में अपनी जगह बना लेगें. लेकिन लगातार दो दिनों तक शेयर में गिरावट के बाद गौतम अदानी अब दुनिया के 26वें सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर पहुंच गए हैं.

अडानी ग्रुप के इन कंपनियों के शेयर लोअर ​सर्किट में रहा

अदानी पॉवर, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस के शेयरस् में लोअर ​सर्किट देखने को मिल रहा है. इन तीन कंपनियों के अलावा एनडीटीवी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली. 14 मार्च को अदानी के सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. 14 मार्च को अदानी समूह के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *