कोरोना के मामले देश में एक बार फिर बड़ी तेजी से बढ़ने लगा हैं. ऐसे में झारखंड में भी कोरोना अपना पैर पसार रहा है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 46 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस 46 नए मरीज में 12 मामले लातेहार जिले से आए हैं. जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है. ये परेशानी का सबब बन सकता है. क्योंकि इन 46 मामलों के साथ राज्य में अब कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 246 हो गई है.
झारखंड में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले 20 दिनों में कोरोना के मामले, 8 गुना से ज्यादा बढ़ चुके है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज हर रोज मिल रहे हैं. 31 मार्च 2023 को मरीजों की संख्या मात्र 27 थी. लेकिन कल यानी 20 अप्रैल तक इस आकंड़े की बात करें तो ये आंकड़ा 264 तक पहुंच गया है.
रिम्स के चार कर्मी भी कोरोना संक्रमित
कोरोना का फैलाव अब इतना बढ़ गया है कि रांची के रिम्स अस्पताल की चार नर्स भी इसके चपेट में आ गई है. गुरुवार को उन लोगों का कोरोना जांच हुआ जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
झारखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रांची जिले में हैं. यंहा कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पुर्वी सिंहभूम में कोरोना के 54 एक्टिव केस है. कोरोना के मामले झारखंड में अब तक 18 जिलों में फैल चुका है.
- रांची 83
- पुर्वी सिंहभूम 54
- देवघर 22
- लोहरदगा 15
- धनबाद 10
- पक्षिम सिंहभूम 10
- हजारीबाग 10
- गुमला 9
- बोकारो 7
- रामगढ़ 7
- गिरिडीह 7
- पलामु 6
- लातेहार 6
- गढ़वा 5
- कोडरमा 5
- गोड्डा 4
- खुंटी 2
- पाकुड़ 2
चतरा, दुमका, जामताड़ा, सराइकेला,सिमडेगा और साहेबगंज में फिलहाल एक भी मामले सामने नहीं आया है.
ये आकंड़े 20 अप्रैल 2023 तक के हैं. इसे स्वास्थ्य विभाग जारी करता है.