आदिवासी प्रकृतिपूजक होते हैं : विलियम कुजूर

Religious States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगाः जिला अंतर्गत पेशरार प्रखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के बुलबुल गांव मे आजसू पार्टी के जिला महासचिव विलियम कुजुर एवं जिला कोषाध्यक्ष संजू सिंह ने प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर लोगों को बधाई दी और क्षेत्र में खुशहाली के लिए प्रार्थना की। आजसू नेताओं ने कहा कि आदिवासियों समाज प्रकृतिपूजक समाज है और इनका हर पर्व प्रकृति से संबंधित है । यह समाज जल, जंगल और जमीन से जुड़ा हुआ समाज है। आपसी भाईचारगी बनाए रखना और परिश्रम करके ईमानदारी के साथ परिवार का पालन पोषण करना इनका मूल उद्देश्य है। सरहूल पर्व के अवसर पर एक दूसरे के कान में सरना फुल खोंसकर और मांदर- नगाड़ा के थाप पर नाच- गाकर ये लोग आनंद उठाते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस अवसर पर बुलबुल निवासी प्रेम उरांव मोहन सिंह महेंद्र सिंह खरवार वास्तु राम अगस्त राम पंचम नगसिया महेंद्र उरांव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।