हथियार सहित कई सम्मान बरामद
दीपक मिश्रा
लातेहार: लातेहार पुलिस को उग्रवादियों खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार थाना अंतर्गत ग्राम नरेशगढ़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय समर्थक कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर में उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियार बंद दस्ता सदस्य जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी, प्रभात जी, सुरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी, अनिल लोहरा आदि सदस्यों के साथ क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो में लगे हुये स्थानीय संवेदकों से लेवी वसूलने के लिए एवं नहीं देने वालों के विरुद्ध फौजी कार्रवाई करने को लेकर योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल के द्वारा पूरी सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक जब ग्राम नरेशगढ़ स्थित कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में घर से प्रतिबंधित जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सशस्त्र दस्ता सदस्य सूरज लोहरा उर्फ सर्वनाश जी, सक्रिय सदस्य अनिल लोहरा, सक्रिय सदस्य एवं घर के स्वामी कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। छापामारी दल में डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, गौरव सिंह, राज रौशन सिन्हा, दिवाकर धोबी, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, उमापद महतो और सैट-1 लातेहार एवं सहायक महिला बल शामिल थी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी, उम्र 27 वर्ष, पिता-कमल लोहरा, सा०-हिसरी, थाना चंदवा, जिला – लातेहार।
अनिल लोहरा, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता राजेन्द्र लोहरा, सा0 कोने, थाना व जिला – लातेहार।
कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरुजी, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० राम संजीव सिंह, सा०-नरेशगढ़, थाना व जिला – लातेहार ।