Eksandeshlive Desk
घाघरा : तेंदार गांव में हुए धीरज मुंडा की हत्या और महिला और बच्चे को घायल करने के आरोपी छोटेलाल उरांव को घाघरा पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में बुधवार को दिन के ढाई बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को तेन्दार गांव में आरोपी के द्वारा धीरज मुंडा नामक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दिया गया था। वहीं धीरज की पत्नी व दो बच्चे पर भी वार कर घायल किया था। जिसके बाद आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है। साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी छोटेलाल ने बताया कि उसके पिता से कुछ दिन पहले धीरज मुंडा की लड़ाई हुआ था। जिसके बाद से वह धीरज से बदला लेना चाहता था ।मंगलवार को धीरज के घर हड़ीया पीने के लिए गया और घर में रखे टांगी उठाकर अंधाधुन वार करने लगा सबसे पहले धीरज को मारा जिसके बाद उसकी पत्नी व दोनों बच्चों को भी टांगी से वार कर घायल कर दिया।