Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत बुधवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डाॅ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में स्वीप के कार्यक्रम आयोजित किये गये। उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम भविष्य के मतदाताओं के रूप छात्र-छात्राओं को पदाधिकारियों व कर्मियों समेत सभी को मतदाता शपथ दिलायी गई। इसके बाद इलेक्शन मैस्कट आई-भाई का लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा बैलून के जरिये मतदाता संदेश को आसमान की ओर छोड़ा गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों द्वारा सेल्फी प्वाइ्रंट में मतदान के लिए तैयार की सेल्फी ली गई। कार्यक्रम के अंत में समाहरणालय परिसर में एक स्काई बैलून अधिष्ठापित किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा,उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।