सनातन समाज एवं हिन्दू धर्म की पहचान हैं श्रीराम : राजेन्द्र प्रसाद खत्री

Religious States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : स्थानीय खेमराज स्मृति भवन में केंद्रीय महावीर मण्डल, कार्यालय का शुभारम्भ महावीर मण्डल के मुख्य संरक्षक राजेंद्र खत्री अध्यक्ष विपुल तमेडा व पदाधिकारियों को तिलक लगाकर तथा भगवान राम तथा हनुमानजी का पूजन पाठ व आह्वाहन के साथ श्रीफल तोड़कर किया गया। मौके पर मुख्य संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद खत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सनातन धर्मावलंबियों की इष्ट तो है हीं साथ-साथ सनातन धर्म की पहचान भी है। हम सभी सनातनियों को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा, मंगलवारी जुलूस तथा विभिन्न अखाड़ों में होने वाले आयोजनों में बढ़चढ़कर सहभगिता निभाना होगा। वही केंद्रीय महावीर मण्डल अध्यक्ष विपुल तामेड़ा द्वारा आह्वाहन किया गया कि इस बार प्रत्येक अखाड़ा अपने क्षेत्र के किशोर व युवाओं को डंका के साथ साथ अस्त्र शस्त्र परिचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण देना अभी से प्रारम्भ कर दें तथा रामनवमी महापर्व के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों में होनेवाली बाजा एवं अस्त्र शस्त्र परिचालन प्रतियोगिता में शत प्रतिशत भागीदारी निभावें। साथ ही साथ आगामी दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को ज़िला के रामनवमी शोभायात्रा में सभी सनातनी पुरुष महिला ज्यादा से ज्यादा संख्या में अस्त्र शस्त्र के साथ आवें एवं इस शोभायात्रा में शामिल होकर सनातनियों की चट्टानी एकता का परिचय दें। महासचिव अंकित वर्मा ने कहा कि केंद्रीय महावीर मण्डल के सभी पदाधिकारी सभी अखाड़ा में अलग अलग टीम बनाकर प्रवास करे। उन्हें रामनवमी शोभायात्रा अस्त्र शस्त्र परिचालन व बाजा प्रतियोगिता में पहुंचने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति, चन्द्रशेखर प्रसाद अग्रवाल, परमेश्वर साहू, संरक्षक विनोद राय, अजय पंकज, रितेश कुमार, कंवलजीत सिंह, प्रेम प्रजापति, मनोज दास, रोहित कुमार,आनन्द पांडेय, विनोद सोनी, रिंकू वर्मा, प्रमोद प्रजापति, चन्दन गोयल, प्रदीप राणा, संदीप प्रसाद, संदीप पोद्दार समेत सैकड़ो सनातन बन्धु उपस्थित थे।