Eksandesh Desk
बोकारो: बोकारो विधानसभा इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मेरा बोकारो मेरा अभिमान के नारे के साथ चुनाव निमित जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसी क्रम में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों जैसे धनडबरा,लेवाटांड़,मधुडीह, चिटाही,जोशी कॉलोनी,महुआर,राउतडीह,चैताटांड़,जमुनियाडीह,कर्माटांड़,बासगढ़, आगरडीह,पिपराटांड़,कंचनपुर,महेशपुर,कुंडौरी का प्रवास किया इस दौरान क्षेत्र की सम्मानित जनता से मिलकर आगामी 20 नवंबर को बैलट नंबर 3 के सामने ‘हाथ के निशान’ पर बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की।श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के विस्थापितो का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का
कार्य करूंगी।