झामुमों प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में मतदान करने की अपील की

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

बोकारो: चंदनकियारी (मनिपगार मैदान) मोहाल में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभामंच को संबोधित करते हुए झामुमों नेता किरण चन्द्र बाउरी ने महागठबंधन के झामुमों प्रत्याशी उमाकांत रजक के पक्ष में मतदान करने की जनसमूहों से अपील करते हुए कहा कि रावण रूपी लंका के अत्याचारी राजा, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी को वध करने के लिए मैं उनके भाई विभीषण बनकर न्याय व सत्य के पक्ष लेकर झामुमों प्रत्याशी राम रूपी उमाकांत रजक के साथ खड़ा हूँ, इसबार लंका को दहन करके ही छोड़ूँगा।