रौनियार वैश्य समुदाय ने भाजपा के पक्ष में मतदान देने का लिया संकल्प

360° Ek Sandesh Live

by sunil
Ranchi : वैश्य समुदायों के मुख्य घटक रौनियार वैश्य समुदाय ने भी अपनी साझेदारी को समर्पित करते हुए भाजपा के पक्ष में अपने लोगों को मतदान करने हेतु संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम के पूर्व रौनियार शिष्य नेतृत्व में पूरे झारखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम को भाजपा के पक्ष में संपन्न किया। इस अवसर पर रौनियार वैश्य समुदाय के सभी प्रमुख संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधि गण तथा सामाजिक कार्यों में लगे समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों ने रौनियार प्रांगण में एक विचार संगोष्ठी- बिषय .. विधायक-सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में अपने स्थानीय विधायकों सांसदों और समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों के साथ कचहरी स्थित रौनियार कार्यालय में संपन्न किया । उपरोक्त कार्यक्रम और विचार गोष्ठी में भाग लेने हेतु रौनियार वैश्य समुदाय के दूर दराज के क्षेत्रों में निवास करने वाले महिलाओं और पुरुषों ने जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर लोगों ने बढ़-कर कर भाग लिया और अपने उत्तरदायित्व और कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ भाजपा के पक्ष में अपना 100% मतदान समर्पित करने का संकल्प लिया । एक दूसरे की बातें सुनी और विचारों को साझा किया । राष्ट्रहित में किसी भी समुदाय और किसी भी व्यक्ति के निजी मत का प्रयोग कहां तक और कैसे महत्वपूर्ण होता है । जहां संविधान हर व्यक्ति को मताधिकार करने का मौलिक अधिकार देता है । स्थानीय विधायक सी.पी. सिंह और सांसद प्रतिनिधि विजय बरगी , संजय पोद्दार तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ के द्वारा बताया कि आपका जक मत भी आपके राष्ट्र और क्षेत्राधिकार के सुरक्षा और रक्षा के लिए न सिर्फ महत्वपूर्ण है। रिया बस समुदाय ने संकल्प लेते हुए एक संकल्प पत्र भी अपने लोगों के बीच वितरित किया के चाहे जो भी हो जाए समुदाय राष्ट्रहित के मुद्दे को सर्वोपरि रखेगा और तत्पश्चात राष्ट्र देश और व्यक्ति विशेष के विकास के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करते हुए क्षेत्र के नीति निर्देशक तत्वों में सकारात्मक लाने के लिए भाजपा के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने मतों का सत प्रतिशत समर्पण भाजपा के पक्ष में करेंगे। इसी संकल्प के साथ देर रात्रि संगोष्ठी संपन्न हुई और लोग कल 13 नवंबर 2024 के अपने मतों का प्रयोग भाजपा के पक्ष में करने का संकल्प लिया।