बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पर्थ में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

Sports

Eksandeshlive Desk

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 534 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन 238 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 89 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मॉर्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए।

भारतीय टीम ने हासिल की खास उपलब्धि

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150; या उससे कम स्कोर करने के बावजूद बड़े अंतर से जीतने वाली केवल दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 1991 में ब्रिजटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 343 रनों से जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने अपनी पहली पारी में केवल 149 रन बनाए थे। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहेए जिन्होंने आठ विकेट लिएए जिसमें पहली पारी में लिए गए महत्वपूर्ण पांच विकेट भी शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला था

भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। इस लिहाज से भारतीय टीम की कुल बढ़त 533 रन की हुई और ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला।
534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 17 रनों के स्कोर पर नाथन मेकस्विनी; 00, पैट कमिंस 02, मार्नश लाबुशेन 03 और उस्मान ख्वाजा 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की। हालांकि 79 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने 17 रन बनाए।

मॉर्श और हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला

दूसरी तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेड ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। हेड को मॉर्श का अच्छा साथ मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। 161 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने हेड को पंत के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। हेड ने 101 गेंदों पर 89 रन बनाए। 182 के कुल स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने मॉर्श को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। मॉर्श ने 47 रन बनाए। यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टॉर्क ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 225 के पार पहुंचाया। 227 के कुल स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने स्टॉर्क को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। स्टार्क ने 12 रन बनाए। इसी ओवर में सुंदर ने नाथन लियोन को खाता खोलने से पहले बोल्ड कर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। हर्षित राणा ने 238 के कुल स्कोर पर एलेक्स कैरी को बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3, वाशिंगटन सुंदर ने 2 और नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।

भारत के लिए जायसवाल और कोहली का शतक

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की बेहतरी शतकीय पारी खेली। जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 77 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 29 और नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 38 रनों की तेज नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 2, मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।