मलयालम सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन ने PM Modi से की मुलाकात, कहा- जिंदगी का सबसे बेस्ट पल रहा

Entertainment

उन्नीकृष्णन मुकुंदन जिन्हें उन्नी मुकुंदन के नाम से जाना जाता है. जो मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं. हाल ही में वे पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. उन्नी इस मुलाकत के बाद वो फुले नहीं समां रहे हैं. उनका कहना है कि मेरा सपना था की में कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलूंगा, वह बोले की ये मुलाकात एक सपना सच होने जैसा है. उन्नी जब किशोरी अवस्था में थे, तब ही उन्होंने मोदी से मिलने और गुजराती भाषा में बात करने का सपना देखा था. जो अब जाकर पूरा हुआ है. पीएम की केरल यात्रा के दौरान उन्नी का उनसे मुलाकात हुआ, जिससे वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की.

इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उन्नी ने लिखा

उन्नी ने इस पल की खुशी को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. जिसमें वे केप्शन में लिखते हैं यह इस अकाउंट की सबसे रोमांचक पोस्ट है! इस मुलाकात के लिए धन्यवाद सर! 14 साल की उम्र में आपको मंच पर दूर से देखा था और तभी से आपसे मिलने का सपना सजाया. अब आखिरकार आपसे मिलने के बाद, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है”

उन्नी के जिंदगी का बेस्ट 45 मिनट

उन्नी ने आगे लिखा, ‘जब किशोरी उम्र में आपको देखा था तो मंच पर आपके ‘केम छो भैला’ ने सचमुच मुझे हिलाकर रख दिया! यह एक बड़ा सपना था कि मुझे आपसे मिलना है और आपसे गुजराती में बात करनी है! आखिरकार यह मुलाकात हो गई है और क्या ही शानदार अंदाज में हुई है. 45 मिनट की मुलाकात मेरी जिंदगी के बेस्ट 45 मिनट हैं. आपकी कही बातों को मैं कभी नहीं भूलूंगा और आपकी हर सलाह पर काम करूंगा! जय श्री कृष्ण’

इन फिल्मों में दिख चुके है उन्नी मुकुंदन

उन्नी मुकुंदन ने अपने एक्टिंग की शुरुआत तमिल फिल्म सीडन (2011) से की, जो नंदनम (2002) की रीमेक थी. 23 साल की उम्र में, कई छोटी भूमिकाएं निभाने के बाद, उन्नी को वैसाख की एक्शन कॉमेडी मल्लू सिंह (2012) में मुख्य भूमिका के साथ सफलता मिली. बाद में, उन्होंने विक्रमादित्यन (2014), केएल 10 पथु (2015), स्टाइल (2016), ओरु मुराई वंथु पार्थया (2016), अचयन (2017) और मलिकप्पुरम (2022) जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों सहित कई मलयालम फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 2016 की फिल्म जनता गैरेज के साथ अपनी तेलुगू फिल्म की शुरुआत की.