Met Gala: मेट गाला में प्रियंका ने पहना 204 करोड़ का नेकलेस

Ek Sandesh Live Entertainment

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. जो अपने शानदार लुक के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह रेड कार्पेट पर हो या अपने पति निक के साथ वेकेशन पर, वह अपने आउटफिट्स से लोगों का ध्यान खींचने में कभी असफल नहीं होती हैं. आलिया भट्ट के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी कुछ दिनों से अपने मेट गाला के लिए सुर्खियों में दिख रहीं हैं जो कल यानी 1 मई कोआयोजित किया गया था.

 

प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक

 

एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में निक के साथ ट्विनिंग करती दिखीं. प्रियंका ने थाई-हाई-स्लिट ब्लैक एंड व्हाइट वैलेंटिनो गाउन पहना था. उनके बुलगारी स्टेटमेंट नेकलेस और ड्रॉप ईयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया. निक ने एक वैलेंटिनो लेदर ब्लेज़र, एक सफेद शर्ट, काली पैंट और एक घड़ी पहनी थी. बता दें,   मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रियंका   के गले का हार  11.6 कैरेट के हीरो का बना है जो लगभग  25 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी  204 करोड़ रुपये है. इस उत्सव  में प्रियंका के नेकलेस ने सभी का ध्यान खींचा. हालांकि, एक ट्वीट की मानें तो इवेंट के बाद नेकलेस को नीलाम कर दिया जाएगा.