गिरिडीह में साइबर ठगी के तीन अपराधी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : साइबर थाना पुलिस ने रविवार को तीन शातिर अपराधियों को दबोचा है। इस बाबत एसपी डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पंदनिया गांव के हैं। इनमें पंकज मंडल, कैलाश मंडल और दीपक मंडल शामिल हैं।

बताया गया कि इनमें से एक पंकज मंडल ने साइबर अपराध से एक नया स्कार्पियो गाड़ी तक खरीद लिया। तीनों अपराधियों के पास से तीन सिम कार्ड के साथ तीन स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गये हैं। तीनों मोबाइल और सिम कार्ड को खंगाला जा रहा है। तीनों को सुबह में उस वक्त पर दबोचा गया जब तीनों अपराधी गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड में सड़क किनारे अपराध कि योजना ही बना रहे थे।

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को दबोचा गया। एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी किसी भी नम्बर पर कॉल कर बिजली विभाग के अधिकारी बनकर उनसे बात करते और सामने वाले से कहते कि उनका बिजली बिल काफी बकाया है। यदि बिल जमा नहीं किया तो लाइन काट दिया जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेज कर नंबर हैक कर ठगी करते थे।