अबैध ई-टिकट बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)ने अबैध रूप से रेलवे टिकटों के कारोबार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जावेद अख्तर है। और वह पुंदाग ओपी क्षेत्र के छोटी मस्जिद के पास का रहने वाला है। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के द्वारा आॅपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे ई- टिकट के अबैध कारोबार करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आरपीएफ के उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने सोमवार को बताया कि आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पुंदाग ओपी पुलिस की सहायता से पुंदाग रोड़ छोटी मस्जिद के समीन वसीर कॉम्पलेक्स स्थितआरिशा कंप्युटर सेवा नामक किराये के दुकान पर छापामारी की। छापामारी के दौरान दुकान से 15 पास किये गये रेलवे ई-टिकट, दो पर्सनल यूजर आईडी बनाये गये थे। इन टिकटों की कुल कीमत 43 हजार आठ सौ बाइस रूपये थी।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था।
और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त 50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।