Eksandeshlive Desk
खूंटी: सायको थानांतर्गत कूड़ापूर्ति गांव निवासी मंगरा पहान (60) की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की देर रात उसके घर के समीप ही लाठियों से पीट कर और पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक की नतिनी सिन्नी कंडीर के बयान पर सायको थाने में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस मामले की जांच एवं हत्यारों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक का कोई पुत्र नहीं है। वह अपने घर में अकेला रहता था। उसकी देखभाल तमाड़ क्षेत्र में रहनेवाली उसकी नतिनी सिन्नी कंडीर (19) किया करती थी। ग्रामीणों सहित सायको थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई और पड़ताल के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।