झारखंड : गोड्डा सहित कई जिलों में PM Modi ने 91 FM ट्रांसमीटर्स का किया उद्घाटन

States

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी शुक्रवार की सुबह 11 बजे गोड्डा सहित साहिबगंज, बरहरवा, लोहरदगा में आकाशवाणी एमएफ ट्रांसमीटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. एफएम ट्रांसमीटर (FM transmitter) लगने के बाद अब लोग गुडमॉर्निंग गोड्डा का आनंद उठा सकेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व एल मुरूगन भी शामिल थे. बता दें कि गोड्डा जिला में इसे बाल विकास विद्यालय के बगल में स्थित दूरदर्शन रिले सेंटर में एमएफ ट्रांसमीटर की मशीन लगाई गई है और यही से इसका ट्रांसमिशन होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने की सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया. जिससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा. और कई आकांक्षी जिलों में भी एफएम रेडियो सेवा को बढ़ावा मिलेगा. झारखंड के इन जिलों के अलावा दुमका, बोकारो, गुमला, गिरिडीह, चतरा और घाटशीला में इस प्रसारण का सेवा जारी होगा.

जिले के करीब 20 किमी के दायरे के लोग इस सेवा का आनंद उठा पाएंगे. लोग कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक इस एफएम को सुन पाएंगे. इस सेवा के बाद लोग गीत-संगीत के साथ समाचार भी सुन पाएंगें. मोबाइल से लेकर अब कार में भी लोग इस 91 FM का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पहले रेडियो सेवाओं का यह विस्तार किया जा रहा है.