2013 में आत्महत्या से मरने वाली अभिनेत्री जिया खान ने पूरे देश को चौका कर रख दिया था. बता दें कि, अभिनेत्री ने 3 जून, 2013 को अपने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. आरोप के बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी मामले में आज, सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है.
सीबीआई कोर्ट के जज, जस्टिस ए.एस. सैय्यद ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि उनके पास ऐसे सबूत नहीं हैं, जो ये साबित कर सकें कि जिया की आत्महत्या के पीछे सूरज पंचोली का हाथ था. इसलिए वो इस केस में उन्हें ‘नॉट गिल्टी’ पाते हैं. उन्होंने राबिया खान से कहा कि राबिया चाहें, तो हायर कोर्ट में वो उनके जजमेंट के खिलाफ अपील कर सकती हैं.
जिया खान सुसाइड केस
3 जून, 2013 को ‘गजनी’ फिल्म की अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लगभग एक दशक हो गए हैं, जब युवा अभिनेत्री ने 3 जून, 2013 को अपने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी असामयिक मृत्यु के बाद, अभिनेता सूरज पंचोली, जो अभिनेत्री के साथ रिश्ते में थे, उनको गिरफ्तार किया गया और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया. हालांकि, घटनाओं की श्रृंखला के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसमें शामिल दोनों परिवारों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चल रही हैं. जैसा कि 28 अप्रैल को विशेष सीबीआई अदालत के फैसले का इंतजार था, आखिर वो दिन आ गया, जिसमें सूरज पंचोली को निर्दोष साबित किया गया. मामला न्यायालय में काफी सालों से चल रहा था.
जिया की मां राबिया खान ने हीरो अभिनेता पर गंभीर आपराधिक मामलों पर आरोप लगाया है, लेकिन पंचोली परिवार ने तभी से इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. इस बीच, मुंबई पुलिस ने 2013 में सूरज पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया था. जिया की मां ने उस पर और उसके परिवार पर अपनी बेटी के जीवित रहने के दौरान ‘दुर्व्यवहार’ करने का आरोप लगाया था. बाद में सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया. 1 जुलाई 2013 को, जिया की मां ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित करने की मांग की. 2014 में केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. जिसके बाद आज ये फैसला सीबीआई कोर्ट से आया.
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जिया खान ने भूमिकाएं निभाईं
जिया खान ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के निशब्द से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में, उन्होंने आमिर खान के साथ “गजनी” और अक्षय कुमार की हाउसफुल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं थी.