रांची में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले जल्द होंगे गिरफ्तार: एसएसपी

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार गांधी चौक स्थित एक कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद वरीय पुलिस के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थत पर पहुंचे और जांच की।
इस मामले को लेकर एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से बात की और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि पुलिस ने छात्राओं से छेड़छाड़ करने में उपयोग किया गया स्कूटी को बरामद कर लिया है। स्कूटी सवार युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताते चले कि कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। मनचले सुबह सात बजे से सुनसान गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं। इस डर से बच्चियों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाने भी गये थे लेकिन कोई कारवाई नहीं की गयी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक स्कूटी पर सवार मनचला लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है। मनचलों ने छात्राओं से कहा है कि हम रोज आयेंगे। इससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही हैं।