भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Fast bowler Ashish Nehra) का आज (29 अप्रैल) 44वां जन्मदिन है. नेहरा ने भारत के लिए लगभग 19 सालों तक क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आज हम उनके उन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे.
बता दें कि भारतीय टीम को आशीष नेहरा ने अपनी गेंदबाजी से कई मैच जीताया है. वहीं, भारत की तरफ से नेहरा ने वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट भी लिया है. ये रिकार्ड उनके पास करीब 17 साल से है.
भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग नेहरा के सबसे अच्छे दोस्त थे. पूरी टीम आशीष नेहरा को नेहरा जी कहकर बुलाती थी. उनको ये नाम कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे अच्छे दोस्त सहवाग ने ही दिया था.
आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए करीब 19 साल तक क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्हें कई ऑपरेशनों का सामना करना पड़ा. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके शरीर का कोई भी हिस्सा अब ऐसा नहीं है जिसका ऑपरेशन नहीं हुआ हो. बता दें कि आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 1 नवंबर, 2017 को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) मैदान में खेला था. बता दें कि नेहरा का जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था. नेहरा ने 1999 में टेस्ट क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलकर नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली थी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपने 19 साल के करियर में नेहरा के 12 ऑपरेशन हुए. इतने ऑपरेशन के बाद भी नेहरा ने हार नहीं मानी और वो क्रिकेट इसके बाद भी खेलते रहे. 2005 में नेहरा को एक ऑपरेशन करवाना था और वो इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थें. काफी समझाने के बाद नेहरा ने ऑपरेशन कराया. जिसके बाद वो करीब छह महीने तक बैसाखी के सहारे चलते थे.