आईपीएल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और शिखर धवन की पंजाब किंग्स आज यानी 30 अप्रैल की दोपहर 3:30 बजे आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. धोनी और शिखर दोनों की टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर लय में वापस आना चाहेंगी.
शानदार फार्म में चेन्नई के बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज इस सीजन शानदार फार्म में हैं. चेन्नई की टॉप ऑर्डर ने इस साल आकर्मक बल्लेबाजी की है. सीएसके के ओपनर बल्लेबाज डेविन कॉन्वे ने इस साल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 322 रन बनाए हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानादार बल्लेबाजी की है. ओपनर के अलावा रहाणे, रायडू और धोनी भी गजब की फार्म में हैं.
सीएसके की संभावित-11
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (C & WK), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह
पंजाब की संभावित-11
शिखर धवन, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (WK), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह