मोबाइल छीनने वाले दो लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन दोनों के विरुद्ध रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पतरातू बस्ती मुंडा टोली निवासी राज मुंडा उर्फ धमकू और 13 वर्ष की एक अन्य युवक ने मिलकर मोबाइल छिनतई किया था। वे लोग बाइक पर सवार होकर निकलते थे और राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग जाते थे। इस मामले में थाना कांड संख्या 395/2024 दर्ज किया गया था। पुलिस छिनतई में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद करने का प्रयास कर रही है।